प्रतियोगिता में सकल जैन समाज की 32 टीमों के 224 खिलाडी ले रहे है भाग

By :  vijay
Update: 2025-03-30 10:04 GMT
प्रतियोगिता में सकल जैन समाज की 32 टीमों के 224 खिलाडी ले रहे है भाग
  • whatsapp icon

उदयपुर  । सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्थान महावीर जैन परिषद के तत्ववाधान में आयोजित श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्मकल्याणक महोत्सव पर आयोजित 13 दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में दूसरे दिन रविवार 30 मार्च को दो दिवसीय महावीर जैन प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य, महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर की अध्यक्षता में तथा विशिष्ठ अतिथि बीजेएस उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी की उपस्थिति में सुखेर स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल के फुकेट स्पोटर््स एरिना टर्फ में हुआ।

दूधिया रोशनी में दिन-रात में होने वाले मैच 6-6 ओवर के हो रहे। जैन समाज की खेल प्रतिभाओं को मंच देने व उनकी प्रतिभा निखारने हेतु 2 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। सभी मैच नॉकआउट आधार पर हो रहे है। पहले दिन कुल 16 मैच आयोजित हो रहे है। जिसमें प्रत्येक टीम में सात-साथ खिलाड़ी भाग ले रहे है। दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैच आयोजित होंगे। 31 मार्च को रात 8 बजे फाइनल मैच और समापन समारोह आयोजित होगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी आयोजनों में युवा शक्ति बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले तथा शोभा यात्रा में निकलने वाली 1008 दुपहिया वाहन रैली के शीघ्र अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाए। यूथ विंग को महावीर जैन प्रीमियर लीग की सफलता की शुभकामनाएं दी। समारोह में प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर राजकुमार-लवीश सरुपारिया, को स्पॉन्सर अक्षय-आदेश बडाला का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।

बीजेएस उदयपुर अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने सभी खिलाडिय़ों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए महावीर जयंती के आने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस प्रीमियर लीग में कुल 32 टीमों के 224 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। प्रीमियर लीग के विजेता और उपविजेता टीम को क्रमश: 51000 और 31000 का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 5100, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बोलर प्रत्येक को 3100 का पुरस्कार दिया जाएगा।

युथ विंग के महामंत्री आयुष वक्तावत ने बताया कि प्रीमियर लीग में खेल रहे सभी खिलाडिय़ों को अलग-अलग रंग के टी-शर्ट उपलब्ध कराए गए वहीं रविवार को पहले दिन का पहले मैच जय भैरवनाथ बैटरीज बनाम स्मगलर उदयपुर के बीच हुआ। जिसमें स्मगलर उदयपुर टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बॉलिंग का फैसला लिया। खिलाडिय़ों ने मैंच के दौरान चौको-छक्कों की बौछार कर अपने-अपने मैंच जीते। प्रयोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

महावीर जैन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र महात्मा, महिला शाखा अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, महेन्द्र तलेसरा, सुधीर चित्तौड़ा, गल्र्स विंग अध्यक्षा तनिष्का दोशी, जैनिल पोखरना, सर्वेश जैन, निमित लोढ़ा, योरिक जैन, संयम जैन, भाविक पोखरना, वैभव जारोली, यश परमार, प्रीत चपलोत, कपिल नावेडिय़ा, अभय खोखावत आदि मौजूद रहे।

महावीर जैन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह का आगाज सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने किया। आभार कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन युथ विंग महामंत्री आयुष वक्तावत ने किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

 224 players from 32 teams of Sakal Jain community are participating in the competition.

Similar News