
उदयपुर, । वित्त वर्ष 2025-26 में उदयपुर शहर से सेवानिवृत्त होने वाले 572 राज्य कर्मचारियों की पॉलिसी दिनांक 01.04.2025 को परिपक्व होने से परिपक्वता स्वत्व फार्म ऑनलाईन प्राप्त कर शत प्रतिशत कार्मिकों को कुल दावा राशि रूपए 58 करोड़ 26 लाख 7 हजार 748 रूपये मात्र का भुगतान संभागीय आयुक्त, उदयपुर प्रज्ञा केवलरमानी द्वारा पेमेन्ट प्रोसेस किया। उक्त पेमेन्ट प्रोसेस प्रक्रिया सम्पन्न करने के दौरान संभागीय अतिरिक्त निदेशक चन्दन सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी, सहायक निदेशक रामचन्द्र पालीवाल, उपस्थित थे। इस कार्य को शत प्रतिशत करने में कार्यालय के नर्बदाशंकर मेनारिया, मोहम्मद सलीम, शेखर मथुरिया, ताराचन्द बामोरिया, लोकेश मेवाल, जीनल जैन, नेहा पारीक, अशोक नागदा एवं सूचना सहायक कार्तिका व्यास व अन्य कार्मिकों का सहयोग रहा।