विश्व नवकार महामंत्र दिवस 9 अप्रैल को, तैयारियां को दिया अंतिम रूप

By :  prem kumar
Update: 2025-04-07 09:33 GMT
विश्व नवकार महामंत्र दिवस 9 अप्रैल को, तैयारियां को दिया अंतिम रूप
  • whatsapp icon

 उदयपुर, BHN.जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 9 अप्रैल को संपूर्ण विश्व में 100 से अधिक देशों और 6 हजार से अधिक स्थानों पर नवकार महामंत्र का जाप एक नियत समय पर प्रात: 8.1 बजे से 9.36 बजे तक होगा जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य लोग इस आयोजन में शामिल होंगे।

उदयपुर जीतो चेप्टर अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि उदयपुर में विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर दिव्य नवकार महामंत्र जाप बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल ग्राउण्ड पर आयोजित होगा जिसमें जैन समाज के साथ सर्व धर्म के समाजजन भी सहभागी बनेंगे।

मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि आयोजन को लेकर शहर व उपनगरीय क्षेत्रों में उत्साह है और अलग अलग क्षेत्रों में समाज के प्रबुद्धजन इस दिव्य उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे है।

जीतो अपेक्स सचिव महावीर चपलोत ने बताया कि आयोजन को लेकर आयड़ जैन मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। जिसमें टेंट और स्टेज व्यवस्था सुधीर चित्तौड़ा, महेन्द्र तलेसरा, यशवंत कोठारी, कमल नाहटा, हेमंत ओस्तवाल, विमल जैन, शरद जैन, अनिल हाथी, मुकेश जैन, दिनेश सिंघवी, दीपक हरकावत को दी गई।

नवकारसी की व्यवस्था अनिल महेता, श्याम नागोरी, अनिल नाहर, गुणवंत वागरेचा, प्रकाश कोठारी, राजेश खमेसरा को दी गई। नवकारसी के लाभार्थी अनिल योगेश मेहता होंगे । अतिथि व्यवस्था नितुल चण्डालिया, अतुल चण्डालिया, तुषार मेहता, अरुण माण्डोत, स्कूल विद्यार्थी व्यवस्था अजीत छाजेड़, पीयूष कोठारी, रैनप्रकाश जैन, कपिल इन्टोदिया, प्रचार-प्रसार व्यवस्था आलोक पगारिया, मनीष कटारिया को दी गई।

महोत्सव को तैयारी बैठक में जीतो एडवाईजर राजकुमार फत्तावत, नरेन्द्र सिंघवी, एपेक्स सचिव महावीर चपलोत, अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, मुख्य सचिव अभिषेक संचेती, कोषाध्यक्ष प्रतीक हिंगड, लेडिज विंग अध्यक्षा अजंलि सुराणा, सचिव ऋतु मारू, यूथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोषी, सचिव विनय कोठारी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।  

Similar News