सिलाई सीखने आने वाली बेटियों को मिलेगा पीने का शुद्द जल : बागडी

उदयपुर,। एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से शुक्रवार को नेहरु हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग को वाटर कूलर आरओ प्लांट सहित भेंट किया।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि नेहरु हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग में बडी संख्या में युवतियां और महिलाएं सिलाई सीखने के लिए आती है। यहां कई बार बडे शिविर भी लगते हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मिशन के तहत सभी युवतियों और महिलाओं को पीने का शुद्द जल मिले इसके लिए संगठन ने यहां वाटर कूलर आरओ प्लांट सहित लगाने का निर्णय लिया गया था इसी के तहत इस प्लांट का शुक्रवार को समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया।
बागडी ने बताया कि संगठन ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मिशन के तहत युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं हाथ में ले रखी है। इसी के तहत नारी वैभव मुहिम योजना में सिलाई प्रशिक्षण शिविर से महिलाओं को जोडा जा रहा है। यह सभी युवतियां व महिलाएं नेहरु हॉस्टल में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग में एमएसएमई के तहत सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। यह शिविर 3 महीने का होगा जिसमें आखिर में परीक्षा के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
सुखाडिया विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सुनिता मिश्रा एवं सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर एम.एस.राठौड की प्रेरणा से यह कार्य किया गया। आकाश बागड़ी के समाज सेवा की भावना के कारण ही इस कार्य को मूर्त रूप दिया जा सका । समाज को ऐसे ही भामाशाहों की आवश्यकता है जो सबका साथ सबका विकास की भावना को ले कर चले। कार्य क्रम में फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग विभाग से मधु सिंघवी,रेखा पुरोहित,छवि व्यास एवं डिपार्टमेंट की छात्राएं सम्मिलित हुई । कार्य क्रम में फ्री सिलाई कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाली महिलाओं एवं पुरुषों ने भी भाग लिया।
बागडी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष की उम्र तय है तथा आठवीं उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है। जो महिलाएं शिविर में भाग लेना चाहती हैं वे नेहरु हॉस्टल सेक्टर 3 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के साथ संपर्क कर सकती है। श्री बागडी ने बताया कि कि संगठन सेवा कार्यों के लिए अग्रणी है और अपने सेवा कार्य का विस्तार करते हुए जोधपुर शहर में भी समाजसेवा के 4 प्रोजेक्ट शुरु किए हैं। इन प्रोजेक्ट में 400 से भी ज्यादा महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक(डिप्टी एसपी)चेतना भाटी, सुखाडिया विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सुनिता मिश्रा, मानविकी महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर एम.एस.राठौड, राष्ट्रीय संरक्षण एडवोकेट निर्मल पंडित, राष्ट्रीय संरक्षण डॉ. विनोद पांडे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजक एडवोकेट शिल्पा पामेचा, आशाधाम आश्रम की सिस्टर स्नेहा एवं देनिशा सहित श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।