शिल्पग्राम में अहिल्या बाई होल्कर पर आधारित नाटक ‘पुण्यश्लोक’ ने किया रोमांचित

उदयपुर, । पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति के पहले दिन शुक्रवार को अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाटक ‘पुण्यश्लोक’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया गया। कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति के पहले दिन शुक्रवार 11 अप्रेल को अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाटक ‘पुण्यश्लोक’ का मंचन किया गया। इस नाटक के लेखक अरूण शेखर तथा नन्द किशोर पंत एवं निर्देशक नन्द किशोर पंत है। कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा।
कार्यक्रम में केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, हेमंत मेहता, सिद्धांत भटनागर सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अंत में सभी कलाकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी ने किया।
नाटक के बारे में:
भारतवर्ष की गौरव गाथा में कई ऐसे पन्ने हैं जिनके बिना वह अधूरा है। इसी कड़ी में नाम आता है मालवा की महारानी अहिल्या बाई होल्कर का जिन्होंने अपने शासन काल में कई ऐसे कार्य किये कि वह ‘पुण्यश्लोक’ कहलाई। उनके किये गए कार्य आज जन जन की प्रेरणा हैं। उनकी 300वीं जन्मशती पर मुंबई की संस्था सहज कलात्मक फाउंडेशन तथा पंत ड्रामा फोरम एवं ड्रामा ड्राफ्टिंग ने ‘पुण्यश्लोक’ नाटक का निर्माण किया। इसके कई प्रदर्शन हो चुके हैं। नाटक दर्शाता है कि किस प्रकार एक स्त्री यदि चाह ले तो परिवार के साथ समाज को भी दिशा दे सकती है। व्यक्ति तभी महत्वपूर्ण बनता है जब उसके कार्य जनानुरूप हो, इसीलिए अहिल्याबाई पुण्यश्लोक कहलाई। सभी कलाकारों ने सधा हुआ अभिनय किया, छोटी अहिल्या ने दर्शकों को विशेष प्रभावित किया। माँ के रूप में प्रीति झा, बूढ़े के रूप में आनंद बहुत प्रभावित करते हैं। बिगडैल लड़के पति की भूमिका में शाश्वत श्रीवास्तव ने जान डाल दी।
आज मंचन होगा चाक नाटक का:
लिटिल थेस्पियन कोलकाता द्वारा शनिवार 12 अप्रेल को ‘चाक’ एवं रविवार 13 अप्रेल को ’एंडगेम‘ नाटक का मंचन सायं 7 बजे शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में किया जाएगा। ‘चाक’ नाटक के लेखक एस.एम. अजहर आलम एवं निर्देशक उमा झुनझुनवाला है। ’एंडगेम‘ नाटक के लेखक सेम्युअल बैकेट एवं निर्देशक उमा झुनझुनवाला है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।