महावीर जयंती महोत्सव : फतहसागर पाल पर मैराथन में दौड़े लेकसिटी के वरिष्ठ नागरिक

उदयपुर। सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजनों की श्रृंखला में आठवें दिन शनिवार को फतहसागर की पाल पर सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों ने मैराथन में दौड़ लगाई।
परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शनिवार 5 अप्रैल को सुबह 7 बजे महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान की सहभागिता से फतहसागर की पाल पर वरिष्ठ नागरिक मैराथन का आयोजन हुआ। मैराथन ओवर फ्लो वाले छोर से प्रारम्भ होकर देवाली छोर तक जाकर पुन: ओवर फ्लो पर समाप्त हुई। इस मैराथन में 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके शांतिलाल सेठ, केसर सिंह खमेसरा, अर्जुन लाल ठाकुर गोता, प्रकाश वर्डिया, डॉ. हीरालाल खमेसरा, अम्बालाल चपलोत, भंवरलाल सेठ उत्साह अन्य वरिष्ठजनों के लिए प्रेरणादायक था जो अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है। फत्तावत ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए एवं लेकसिटी उदयपुर स्वस्थ व स्वच्छ रहे तथा अमन व शांति कायम रहे इस उद्देश्य से 700 से अधिक महिला व पुरुष वरिष्ठजनों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया। श्वेत टी-शर्ट धारण किए मैराथन के प्रतिभागियों का जोश देखते ही बन रहा था।
महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के मोतीलाल पोरवाल, पारस हिंगड, राकेश बंसल, एनके सेठ ने बताया कि मैराथन ठीक 7 बजे शहर विधायक ताराचंद जैन, महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा व महामंत्री भंवर सेठ, नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के कांतिलाल जैन, सीए महावीर चपलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये प्रतिभागी रहे विजेता
मैराथन संयोजक सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि पूज्य सीनियर सिटीजन सेंटर नवरतन कॉम्प्लेक्स की ओर से डॉ मंजु अभिमन्यु लोढ़ा, शालिनी अरोड़ा, सीमा शाह ने विशाल मैराथन में से तीन वरिष्ठजनों को क्रमश: श्याम मठपाल को प्रथम, विजय भाणावत को द्वितीय व क्षमा माहेश्वरी को तृतीय घोषित कर 2100, 1100 व 500 का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मैराथन का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने किया। आभार महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संघ के भंवर सेठ ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन दीपक सिंघवी द्वारा किया गया। मैराथन रैली में प्रत्येक प्रतिभागी को नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय अशोक नगर की ओर से टी-शर्ट व सीए महावीर चपलोत की ओर से अल्पाहार का कीट वितरित किया गया।
इस अवसर पर राजकुमार फत्तावत, दीपक सिंघवी, सुधीर चित्तौड़ा, श्याम नागौरी, महेंद्र तलेसरा, अरुण मेहता, भूपेंद्र गजावत, नितिन लोढ़ा, ललित कोठारी, जितेंद्र सिसोदिया, अशोक कोठारी, विजयलक्ष्मी गलूंडिया, नीता छाजेड़, नीतू गजावत, उर्मिला नागौरी, सोनल सिंघवी, गरिमा कोठारी, राकेश छाजेड, संदीप कोठारी, तरुण मेहता, सुमित कटारिया, जय पोरवाल, मयंक मेहता, सिद्धार्थ मोगरा, नीरज सिंघवी, लक्ष्मण शाह, ललित तलेसरा आदि कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
- शुभ केसर गार्डन में विराट भक्ति संध्या आज
भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष दीपक सिंघवी एवं जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष अरुण मेहता ने बताया कि महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में भारतीय जैन संघटना उदयपुर एवं जैन जागृति सेंटर उदयपुर की ओर से रविवार को शाम 7 बजे 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस के विनोद फान्दोत के सहयोग से विराट भक्ति संध्या का आयोजन होगा। जिसमें बैंगलोर के प्रसिद्ध भक्ति गीत गायक विपिन पोरवाल अपने मधुर स्वर बिखरते हुए भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।