
उदयपुर, । सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ राज्य स्तरीय सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा 9 अप्रैल को जोगीतालाब स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पहुंचेगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि डिफेक्ट लाइबलिटी पीरियड की सड़कों के समुचित रखरखाव में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देष्य से यह यात्रा 30 मार्च को श्रीगंगानगर से प्रारंभ की गई हैं। प्रदेष के अधिकांष जिला मुख्यालयों से होकर गुजरेगी। इस दौरान विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।