जय-जय-जय महावीर तुम्हारी, मां त्रिशला के नन्दन अवतारी... पर झुमें श्रोता

उदयपुर । जय-जय-जय महावीर तुम्हारी, मां त्रिशला के नन्दन अवतारी...., त्रिशला नंदन वीर प्रभु का...,जय जय महावीर बोलेगा..., महावीर जन-जन के हैं प्यारे..., महावीर फोटो थारि हीवडा मे बस गई...., लेहरा दो जीनशासन का परचम..., एक ही झंडा एक ही नारा..., मेरी झोपड़ी के भाग..., जब तक संसार में ह..., माँ त्रिशला का नंद है..., तेरस की है रात दादा..., न ओसवाल मुझे कहना, न पोरवाल,... वीर जी, वीर जी महावीर जी.... बोलो-मीठी मीठी वाणी... सच्चे सुख की यह निशानी..., रहे हम महावरी के मन के वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है..., कुण्डल पुर वाले..., कोयलिया गीत गाए.... भक्ति की है रात..., रूम-रूम करता पधारों म्हारा भैरूजी... जुलो जुलो रे..., ऐ नाकोड़ा वाले..., धुलेवा नगरी में म्हारों..., तकदीर वाले है जो...,आदि भक्ति गीतों पर एक शाम श्रमण भगवान महावीर स्वामी के नाम पर भव्य भक्ति संध्या में हुआ। जिसमें विभिन्न भजनों पर सैकड़ों की तादात में मौजूद श्रावक-श्राविकाएं मंत्रमुग्ध होकर झुम उठे और पूरे वातावरण को महावीर के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।
महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस के सहयोग से श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के 13 दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में नवें दिन रविवार 6 अप्रैल को विराट भक्ति संध्या का आयोजन 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन पर आयोजित हुआ। जिसमें बैंगलोर के राष्ट्रीय ख्यातनाम संगीतकार विपिन पोरवाल ने अपनी भक्तिमय गीतों से समां बांध दिया। फत्तावत ने बताया कि कार्यक्रम में एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस के गेंदालाल फान्दोत, विनोद-सीमा फान्दोत, अर्चिस फान्दोत परिवार का मेवाड़ी पगड़ी उपरणा और स्मृति चिन्ह से भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य संयोजक फत्तावत ने भक्ति संध्या आयोजन में मौजूद जन मैदिनी को को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया।
प्रस्तुतियों पर दर्शक भी झुमे...
श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर रविवार को आयोजित भक्ति संध्या में पोरवाल के भजनों के सामने दर्शक भी अपने आप को झूमने से नहीं रोक सके और प्रत्येक प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजाई और वंस मोर के खूब नारे लगे।
भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष दीपक सिंघवी एवं जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष अरूण मेहता ने बताया कि सम्माननीय अतिथि के रूप मे उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन, शहर विधायक ताराचंद जैन, महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत का मेवाड़ी पगड़ी व उपरणें से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत बीजेएस अध्यक्ष दीपक सिंघवी द्वारा एवं आभार जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता ने ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का सुन्दर संचालन विजयलक्ष्मी गलूंडिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, श्याम नागौरी, कोर्डिनेटर चन्द्रप्रकाश चोरडिया, जीतो एपेक्स सेके्रटरी सीए महावीर चपलोत, जीतो उदयपुर के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, जीतो एडवाईजर नरेन्द्र सिंघवी, समाज सेवी अतुल चण्डालिया, लक्ष्मण शाह, बीजेएस कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, जेजेसी कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, बीजेएस महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, जेजेसी महामंत्री ललित कोठारी, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, राजेश भानावत, वीरेंद्र महात्मा, मीना कावडिय़ा, नीतू गजावत, नीता छाजेड़, रचिता मोगरा, ऋतु मारू, प्रिया झगड़ावत, युथ विंग के आयुष वक्तावत मौजूद रहे।
- विभिन्न महिला संगठनों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आज
श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ऋतु मारू एवं महामंत्री प्रिया झगड़ावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार 7 अप्रैल को शाम 7 बजे 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में जैन समाज की विभिन्न महिला संगठनों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। जिसमें जैन धर्म पर आधारित प्रस्तुति, 16 सतियों पर आधारित प्रस्तुति, महावीर जन्म कल्याणक पर आधारित प्रस्तुति, जैन गरबा, जैन घुमर, गुरू पर आधारित प्रस्तुति, 24 तीर्थंकरों पर आधारित प्रस्तुति, प्रभु राम व प्रभु कृश्ण पर आधारित प्रस्तुति, तपस्या पर आधारित आदि प्रस्तुति शामिल है।