राइजिंग पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई

By :  vijay
Update: 2025-04-11 14:12 GMT
राइजिंग पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई
  • whatsapp icon

उदयपुर, । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखण्ड सप्तम अंतर्गत मानसी वाकल परियोजना की राइजिंग पाइपलाइन केबल खुदाई कार्य के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है।

सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि बोहरा गणेष मंदिर के समीप एयरटेल केबल कार्य के दौरान मानसी वाकल परियोजना की राइजिंग पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही विभाग ने पाइप लाइन मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके चलते गांधीनगर कॉलोनी, आम्रपाली कॉलोनी, विक्रमादित्य चौराहा, गांधीनगर कॉम्प्लेक्स ए, बी, सी आदि, प्रताप नगर जलाशय एवं बोहरा गणेश जी जलाशय की 12 अप्रेल को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है।

Tags:    

Similar News