शिल्पग्राम में तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति 11 अप्रेल से

Update: 2025-04-05 13:08 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत इस बार रविवार 6 अप्रेल की बजाय शुक्रवार 11 अप्रेल को अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाटक ‘पुण्यश्लोक’, शनिवार 12 अप्रेल को ‘चाक’ एवं रविवार 13 अप्रेल को ’एंडगेम‘ नाटक का मंचन किया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति 11 अप्रेल से होगी। जिसमें पहले दिन शुक्रवार 11 अप्रेल को अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाटक ‘पुण्यश्लोक’ का मंचन किया जाएगा। इस नाटक के लेखक अरूण शेखर तथा एन.के. पंत एवं निर्देशक एन.के. पंत है।

उसके बाद अगले दिन लिटिल थेस्पियन कोलकाता द्वारा शनिवार 12 अप्रेल को ‘चाक’ एवं रविवार 13 अप्रेल को ’एंडगेम‘ नाटक का मंचन सायं 7 बजे शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में किया जाएगा। ‘चाक’ नाटक के लेखक एस.एम. अजहर आलम एवं निर्देशक उमा झुनझुनवाला है। ’एंडगेम‘ नाटक के लेखक सेम्युअल बैकेट एवं निर्देशक उमा झुनझुनवाला है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 

Tags:    

Similar News