जैन नवयुवक मण्डल का होली मिलन समारोह सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2025-04-05 09:50 GMT
जैन नवयुवक मण्डल का होली मिलन समारोह सम्पन्न
  • whatsapp icon

उदयपुर,  । जैन नवयुवक मण्डल, सेक्टर 11-13 का मातृ पितृ अभिनंदन व होली मिलन कार्यक्रम आशीष वाटिका, सेक्टर 13 में संपन्न हुआ। आयोजन में माता-पिताओं का अभिनंदन व स्वागत किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने फूलों की बारिश व माला पहनाकर स्वागत कर अभिभावकों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रीतम जैन व राकेश कावडिय़ा ने सभी माता-पिताओं को नमन करते हुए जैन नवयुवक मंडल की तरफ से अभिभावकों का धन्यवाद किया कि उन्होंने वहां आकर हमें यह मौका प्रदान किया और आशीर्वाद दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। दीपिका सिंघवी ने मंगलाचरण से व विधि मारू-पलक जैन ने गणपति वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत करी। बच्चों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी जिनमे माता-पिता को समर्पित नाट्य भी किया। महिलाओं में शिल्पा लोढा व उनकी टीम ने होली व गणगौर गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया व अंत में मण्डल सदस्यों ने जो डांस प्रस्तुत किया वह सभी को हंसने पर मजबूर करने वाला था। अध्यक्ष विशाल मारू ने सभी का स्वागत किया और कहा पिछले कई वर्षों से इस कार्यक्रम को कर रहे हैं जिसे हम आगे भी इसी तरह करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रीतम जैन व संजय दलाल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के लिये आशीष वाटिका की व्यवस्था करने के उपलक्ष्य में महावीर जी व रेखा जी सरूपरिया को प्रतीक चिन्ह देके व माला पहनाकर अभिनंदन और धन्यवाद किया। महावीर जैन श्वेताम्बर समिति सेक्टर 11 के संरक्षक सोभाग मल सेठिया, शांतिलाल बाबेल निवर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, मनोहर लाल कावडिय़ा निवर्तमान सचिव हिम्मत दलाल, के एल नलवाया व वर्तमान अध्यक्ष पारस हिंगड़ सचिव अशोक खुर्दिया का स्वागत व तिलक राकेश कावडिय़ा, प्रीतम जैन, संजय दलाल मण्डल अध्यक्ष विशाल मारू सचिव लोकेश कोठिफोडा कोषाध्यक्ष सुशील तलेसरा व संगठन मंत्री दीपक सिंघवी एवं सदस्य कौशिक खमेसरा, विनोद बाफना, जितेंद्र सिसोदिया, निलेश बाबेल, संजय लोढा, मुकेश कावडिय़ा ने किया।

Tags:    

Similar News