उदयपुर कलक्टर कार्यालय के 4 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बने तहसीलदार
By : vijay
Update: 2025-04-02 18:23 GMT

उदयपुर, । राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर द्वारा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से तहसीलदार के पदोन्नति आदेश जारी किए हैं। इसमें जिला कलक्टर कार्यालय उदयपुर के मंत्रालयिक संवर्ग से भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया, पुष्पेन्द्र सिंह कितावत, कमलेश सामोता एवं मोहसीन खान पठान को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से तहसीलदार बनाया गया हैं। उक्त पदोन्नत कार्मिकों का बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौड ने कार्मिकों का अभिनंदन करते हुए नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के सुरेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत, अतिरिक्त निजी सचिव राधेष्याम शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।