
उदयपुर । म्हारे अंगना पधारो प्रभु महावीर जी...वीर जी..., म्हारे अंगना पधारो... ंगल बधाई गाओं..., ढोल बाजे-ताल बाजे, बाजे रे शहनाई, की नगरी में वीर आए है... के गीतों की धून पर जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों की महिलाओं ने सांस्कृतिक संध्या में नृत्य कर पुरे वातावरण को भक्ति रस में डूबो दिया। इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों ने भी जमकर करतल ध्वनि से जोरदार स्वागत किया। इस नृत्य को देख वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए और जोरदार तालियों की गडगड़़ाहट से माहौल भक्तिमय बना दिया। श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव के दसवें दिन भक्ति एवं जैन गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोता झुम उठे। समारोह का शुभारंभ भगवान महावीर की वंदना से हुआ।
परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में पीएमसीएच हेल्थ एडवाईजर के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल के सहयोग से श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के दसवें दिन 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में सोमवार को सकल जैन समाज की महिला संगठनों द्वारा आकर्षक जैन गीतों एवं भजनों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। सांस्कृतिक संध्या में 25 महिला संगठनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ऋतु मारू एवं महामंत्री प्रिया झगड़ावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में महावीर युवा मंच संस्थान की महिला प्रकोष्ठ की अगुवाई में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित नाटिका जन्म- जन्म की खोज बताएं...., जय हनुमान ज्ञान गुन सागर..., हर घर में एक ही नारा..., भारतीय जैन संघटना महिला विंग नाटक में शिशु पालना गृह बनाम वृद्धाश्रम, जैन महिला मंच ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ... जैन क्वींस ने बढ़ते सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव... नवकार बहु मण्डल सेक्टर 4 ने राम भक्ति पर रघुपति राघव राजा राम..., नगरी है अयोध्या की... पुष्प बहु मण्डल सेक्टर 3 ने त्रिशला मां थारो लाल कटे, सुहागन मण्डल ने मेरी झोपड़ी महावीर आएगें..., दिगम्बर जैन शांतिनाथ कांच मंदिर अशोक नगर ने नगरी धन्य बनी आज..., सुन्दरी बहु मण्डल सेक्टर 5 ने महावीर जन्मोत्सव आया है.., जीतो लेडिज विंग उदयपुर ने त्रिशला जुलाए पालना..., देलवाड़ा जैन सोसायटी महिला विंग ने चारो तरफ बस दु:ख पीढ़ा है..., कुंथ महिला जागृति मंच ने जय, जय जयकारा..., जैन जागृति सेन्टर क्वीन्स ने तमे उत्सव आज मनाओ..., श्वेताम्बर महिला मण्डल सेक्टर 8 ने रेशम की है डोर जैसे...., ब्राह्मी महिला मण्डल ने हम याद करे सती ब्राह्मी को..., महावीर चैत्यालय महिला परिषद ने जय-जय महावीर मंगलम..., बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल महिला प्रकोष्ठ ने गोविन्द बोलो, हरि गोपाल बोलो..., श्री महावीर जैन श्वेताम्बर महिला मण्डल सेक्टर 14 ने रूधा रंगीला स्वप्न देखे माता.., प्रभा बहु मण्डल सेक्टर 11 ने मेरे वीर सा कोई नहीं... भक्ति महिला संघ आयड़ ने नगरी आज सजाओं..., महावीर सेवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ फतहपुरा ने गुरु तेरी मोहनी सुरत... श्री स्थानकवासी श्राविका संघ ने वीर झुले, वीर झुले..., बीसा हुमड दिगम्बर धर्मवधर्नी मण्डल ने आज नो दिन सोनानो..., कौशल्य मण्डल गोवर्धन विलास सेक्टर 14 ने जयनम जयतु शासनम्..., सर्वयशा ग्रुप ने जन्म जयंती महावीर की के नाटकों व गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैन गीतों एवं स्तवन पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और श्रोताओं ने करतल ध्वनी के साथ कार्यक्रम का भरपूर आंनद उठाया। सांस्कृतिक संध्या का समापन भगवान की आरती व मंगल दीपक के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत ऋतु मारू द्वारा एवं आभार प्रिया झगड़ावत ने ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का सुन्दर संचालन सोनिका जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा कोठारी, उर्मिला नागौरी, गरिमा धींग, ममता जैन, भारती जैन, अमिता डांगी व अंशु जैन की संयोजकीय टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि सम्माननीय अतिथि के रूप में केआरई अरिहंत के डायरेक्टर आदिश खोड़निया, मुस्कान खोड़निया, देवस्थान विभाग आयुक्त जतिन गांधी, बड़ाला क्लासेज के राहुल बड़ाला का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणें व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस अवसर अशोक कोठारी, विजयलक्ष्मी गलूंडिया, सोनल सिंघवी, दीपक सिंघवी, भूपेंद्र गजावत, जितेन्द्र सिसोदिया, अरुण मेहता, नितिन लोढ़ा, ललित कोठारी, वीरेंद्र महात्मा, चन्द्र प्रकाश चोरडिया, नरेन्द्र सिंघवी, यशवंत आंचलिया, धर्मेश नवलखा आदि मौजूद रहे।
- शुभ केसर गार्डन में साड़ी में नारी कार्यक्रम आज
भारतीय जैन संघटना लेडिज विंग की अध्यक्षा मीना कावड़िया एवं जैन जागृति सेन्टर लेडीज विंग की अध्यक्षा नीता छाजेड़ ने बताया कि महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में बीजेएस महिला विंग एवं जेजेसी लेडिज विंग द्वारा मंगलवार 8 अप्रैल को शाम 5.30 बजे 100 फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में साड़ी में नारी कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें अपनी परम्परा, राष्ट्रीय विरासत एवं संस्कृति को संजोने एवं बढावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें मुख्य अतिथि साड़ी ड्रेपिंग विशेषज्ञ डोली जैन होगी जिन्हे नारी गौरव अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। इस आयोजन में महिलाएं राजस्थानी, गुजराती, बंगाली, असमियां, केरल, मद्रासी, महाराष्ट्रीयन एवं बांधनी साड़ी, लहरिया साड़ी, रेन्बो साडी, सिल्क साड़ी, हैण्ड प्रीडेन्ट साड़ी, क्रिएटिव साड़ी, परंपरागत साड़ी की विधाओं में समूह भाग लेंगे।