उदयपुर, । राज्य सरकार के कार्यकाल के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य स्तर पर सोमवार से शुरू किए गए सड़क सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रम उदयपुर परिवहन विभाग द्वारा अनवरत जारी है।
सोमवार को परिवहन विभाग के उड़नदस्तों में तैनात परिवहन निरीक्षकों एवं आधार फाउण्डेशन के संस्थापक संचालक नारायण चौधरी के नेतृत्व में शहर के हाथीपोल, दिल्लीगेट, सूरजपोल, फतहपुरा के अलावा पर्यटक स्थल सहेलियों की बाड़ी, फतहसागर, जगदीश चौक क्षेत्र में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को नियमित हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की हिदायत दी गई। इन चौराहों पर यातायात नियमों ही अवहेलना करने वालों को फूल एवं चॉकलेट भेंट कर समझाइश की गई।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा विभागीय उड़नदस्ते की परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर ने नेशनल और स्टेट हाईवे पर गश्त के दौरान वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाए गए ताकि रात के वक्त हाईवे पर वाहनों की दूर से ही पहचान हो सके और दुर्घटनाओं के बचा जा सके। अन्य उड़नदस्तों के परिवहन निरीक्षकों ने वाहन को निर्धारित एवं नियंत्रित गति से चलाने एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के लिए भी हिदायतें दी गई।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस तथा परिवहन विभाग के आला अधिकारी भी इस अभियान से नियमित रूप से जुड़े हुए हैं और आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागृत कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के अलावा शहर में हर रोज़ सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ भी नियमित रूप से भ्रमण कर रहा है जिसके माध्यम से सुरक्षित यातायात के संदेश दिए जा रहें हैं।