उदयपुर । वर्तमान राज्य सरकार के सफल कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ग्रामीण सेवा शिविरों के फोलोअप कैंप्स के तहत ग्रामीण समस्या समाधान शिविर मंगलवार 16 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। निर्देशानुसार पूर्व में ये शिविर 17 दिसम्बर से आयोजित होने थे लेकिन अब ये मंगलवार 16 दिसम्बर से आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशानुसार शिविर आयोजित करने के लिए आदेश जारी किए हैं।