मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में नया अपडेट, रोबोटिक सर्जरी-आयुर्वेदिक इलाज भी होंगे फ्री, 132 नए नए पैकेज शामिल

Update: 2025-04-03 06:26 GMT
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में नया अपडेट, रोबोटिक सर्जरी-आयुर्वेदिक इलाज भी होंगे फ्री, 132 नए नए पैकेज शामिल
  • whatsapp icon

उदयपुर । मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना ‘मा’ में सरकार ने पहली बार आयुर्वेदिक सेवाओं व रोबोटिक सर्जरी के साथ 9 बीमारियों के 132 नए पैकेज और शामिल कर मरीजों को राहत दी है। एलोपैथिक इलाज नहीं लेने वाले रोगियों के लिए पहली बार आयुर्वेदिक में भी निशुल्क इलाज का रास्ता खोला है, इसमें 20 पैकेज शामिल किए गए है। इतना ही नहीं अति आधुनिक सेवाओं से भरपूर सरकारी स्तर पर रोबोटिक सर्जरी के 39 पैकेज को इस योजना में जोड़ा गया है। रोबोटिक सर्जरी जयपुर के SMS अस्पताल में है। राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज में भी यह सुविधा अभी पहुंच से दूर है। ये सभी पैकेज सरकारी अस्पतालों में निशुल्क होंगे। रोबोटिक सर्जरी के जरिए प्रोस्टेट कैंसर, मूत्राशय कैंसर, कैंसर ट्यूमर, कोलोरेक्टल सर्जरी, बेरिएट्रिक सर्जरी, हर्निया, एक्लेजिया कार्डिया समेत अन्य बीमारियों की सर्जरी की जा सकती है।

ये नए पैकेज शामिल हुए ‘मा’ योजना में

5 पैकेज – वृद्धावस्था देखभाल या जेरिएट्रिक केयर।

2 पैकेज – किशोरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य।

14 पैकेज – ओरेल कैंसर (होठ, जीभ, मुंह के अंदरुनी हिस्से)।

15 पैकेज – दिव्यांग लोगों के लिए।

20 पैकेज – आयुवेर्दिक सेवाओं के।

39 पैकेज – रोबोटिक सर्जरी।

7 पैकेज – न्यूरो सर्जरी।

3 पैकेज – प्लास्टिक सर्जरी एंड स्कीन ट्रांसप्लांट सर्जरी।

27 पैकेज – कार्डिक वस्कूलर सर्जरी।

सरकार ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत।

Similar News