सम्राट जैन शास्त्री सम्यक् ज्ञान शिक्षण शिविर के प्रभारी नियुक्त

उदयपुर । श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर की ग्रीष्म कालीन शिक्षण शिविर की रूप रेखा को लेकर पूज्य मुनि सुधा सागर महा मुनिराज के पास जबलपुर बहोरीबंद में सम्पूर्ण भारत के शिविर प्रभारी नियुक्त किए गए। जिसमें गुरुदेव के मार्गदर्शन और आशिर्वाद लेने हेतु भारतवर्षीय शिविर प्रभारी उत्तम चंद्र पाटनी अपनी टीम के साथ पहुंचे, जिसमे पूज्य ने बताया कि बच्चों के संस्कारों के लिए शिविर बहुत अनिर्वाय रूप से लगना चाहिय। जिनवाणी का प्रचार प्रसार होना चाहिए, यह शिविर संत पंथ और ग्रंथ से ऊपर मात्र जिन धर्म, संस्कारों पर आधारित होते है। जिसमें उदयपुर सम्पुर्ण मेवाड़ जिले का शिविर प्रभारी पुन: युवा विद्वान सम्राट जैन शास्त्री को नियुक्त किया गया। जो विगत तीन वर्षों से सम्पूर्ण उदयपुर में वृहद स्तर पर शिविरों का संयोजन करके धर्म प्रभावना करते आ रहे हैं। सम्राट शास्त्री ने बताया कि इस बार भी पूज्य गुरुदेव के आशीष से सम्पुर्ण उदयपुर जिले में धार्मिक संस्कार शिविरो का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर मे सह प्रभारी के रूप मे लकी शास्त्री को नियुक्त किया गया है। दोनों विद्वानों को समाज जन द्वारा धर्म प्रभावना हेतु मंगल शुभकामना प्रदान की गई। सम्राट शास्त्री ने बताया कि प्रतिवर्ष समाज की विभिन्न संस्थाओं समाज के दान वीरो के सहयोग से शिविर आयोजित किये जाते है इस वर्ष भी शीघ्र तिथि निर्धारित कर आगामी शिविर की रूपरेखा की घोषणा की जायेगी। साथ ही सांगानेर प्रभारी विनय, दीपक शास्त्री को नियुक्त किया गया।