कलेक्टर मेहता बोले "जिले के जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्यों में लाएं तेजी, लापरवाह कार्मिकों की तय करें जिम्मेदारी"

By :  vijay
Update: 2025-03-29 15:23 GMT
कलेक्टर मेहता बोले "जिले के जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्यों में लाएं तेजी, लापरवाह कार्मिकों की तय करें जिम्मेदारी"
  • whatsapp icon

उदयपुर,  । जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शनिवार कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में स्वच्छ परियोजना, वनाधिकार पट्टों समेत विभाग अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभागीय मद जन भागीदारी योजना, जन कल्याण निधि,संविधान की धारा 275(1) के मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताई और संबंधित लापरवाह कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

स्वच्छ परियोजना की प्रगति की जानी, मासिक समीक्षा के दिये निर्देश

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने स्वच्छ परियोजना के तहत जिले में संचालित माँ बाड़ी केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली और परियोजना के अंतर्गत चल रही विभिन्न गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी योजनाओं की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मासिक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि विकास कार्यों में गति लाई जा सके और उनकी गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के भी निर्देश दिए।

जनजाति क्षेत्र में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

कलेक्टर मेहता ने कहा कि जिले का भौगोलिक विस्तार बड़ा होने के कारण सभी अधिकारियों को जनजाति क्षेत्र में योजनाओं को लागू करने में संवेदनशीलता बरतनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को जनजातीय क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप कार्य योजना तैयार करने और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर सहित जनजाति क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News