पद्मावती महाप्रज्ञ विकास समिति द्वारा होली मिलन और फाग उत्सव समारोह का भव्य आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-30 10:10 GMT
पद्मावती महाप्रज्ञ विकास समिति द्वारा होली मिलन और फाग उत्सव समारोह का भव्य आयोजन
  • whatsapp icon

उदयपुर । पद्मावती महाप्रज्ञा विकास समिति द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रिद्धिमा शर्मा की भावपूर्ण गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद विविध मनोरंजक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। समिति के महामंत्री महेंद्र तलेसरा ने बताया कि समारोह में मेवाड़ की प्रसिद्ध हाथी रामजी पार्टी ने अपनी शानदार फाग गायन से समां बाँध दिया, जिससे उपस्थित जनसमूह झूमने पर मजबूर हो गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनके विजेताओं को दिलीप सिंह राव, श्याम सुंदर शर्मा, गोपाल कृष्ण त्रिवेदी, डॉ. देवेश, डॉ. अभिजीत, दिलीप सिंह सोना, डॉ. मंगल आदि ने अपने कर-कमलों से पुरस्कृत किया। यह आयोजन सद्भावना, आपसी मेल-जोल और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। इस सफल आयोजन में रंजना चौहान, विजय परमार, नूपुर सोना और रश्मि त्रिवेदी का विशेष सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News