विश्व नवकार महामंत्र दिवस 9 अप्रैल को, नवकार कलश यात्रा को ध्वज दिखाकर किया रवाना

उदयपुर । सामाजिक संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ओर्गेनाईजेश की ओर से एक विश्व, एक महामंत्र और शान्ति के लिए संगठित सर्व समाज की परिकल्पना लिए नवकार महामंत्र जाप का भव्य आयोजन पूरे विश्व में एक साथ, एक दिन, एक समय पर आयोजित किया जा रहा है । जीतो उदयपुर चेयरमैन यशवंत आँचलिया ने बताया कि 9 अप्रैल 2025 बुधवार को प्रात: 8.01 बजे से 9.36 बजे तक उदयपुर में यह आयोजन विद्या निकेतन ग्राउंड, हिरण मगरी सेक्टर 4 मेन रोड पर किया जाएगा। जिसमें उदयपुर शहर और उपनगरीय क्षेत्रों के बड़ी संख्या में शहरवासी और समाजजन इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। इसी को लेकर रविवार को नवकार कलश यात्रा को अतिथियों ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया। यह कलश यात्रा शहर के विभिन्न कोनों में और संभाग के अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचेगी जहाँ कलश पूजा होगी। यह कलश विभिन्न क्षेत्रों में होकर 9 अप्रैल को विद्या निकेतन स्कूल प्रांगण पहुंचेगा।
जीतो के मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि भव्य समारोह की तैयारी के लिए रविवार को आयड़ जैन मंदिर में समाज के विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने की। अतिथि महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक और जीतो एडवाइजर राजकुमार फ़त्तावत, जीतो एडवाइजऱ नर्रेन्द्र सिंघवी, महावीर जैन परिषद कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर थे। सभी अतिथियों ने इस भव्य आयोजन को सफल और अभूतपूर्व बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जीतो वाईस चेयरमैन नितुल चंडालिया, कमल नाहटा, कोषाध्यक्ष प्रतीक हिंगड़, सचिव सुधीर चित्तौड़ा, कार्यकारिणी सदस्य तुषार मेहता, अनिल मेहता, गुणवंत वागरेचा, आलोक पगारिया लेडीज विंग अध्यक्षा अंजलि सुराणा, सचिव रितु मारू ,ऋषभ जसिंगोत, प्रकाश कोठारी, रमेश खोखावत आदि उपस्थित रहे ।