राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों का दिखा उत्साह

उदयपुर । जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में आयोजित मेवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन गणगौर घाट पर आयोजित राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। उन्होने राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति की जमकर तारीफ की।
पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना में बताया कि मेवाड़ उत्सव के दूसरे दिन गणगौर घाट पर लंगा, चकरी, चरी, फूलहोली और ब्रज का मयूर नृत्य आयोजित हुआ। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने उपस्थित उत्सवप्रेमियों को आनंदित किया। पांच वर्षीय छोटी की बच्ची की नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित शहरवासियों एवं पर्यटकों को खासा रोमांचित किया। राजस्थानी वेशभूषा में देशी एवं विदेशी पर्यटकों का रेम्प वॉक सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा। विदेशियों ने रंग-बिरंगी राजस्थानी पोशाक पहनकर प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया वहीं देशी पर्यटक भी पीछे नहीं रहे। श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को विभिन्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।