उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के आवेदन की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई

By :  vijay
Update: 2025-04-02 11:15 GMT
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के आवेदन की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई
  • whatsapp icon

उदयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की स्कॉलरशिप में आवेदन की तिथि 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रवृति के लिए अब विद्यार्थी 30 अप्रैल तक एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एप्लीकेशन से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति. पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ावर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमक्तु, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय/मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य छात्रवृति योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News