लक्ष्मीनारायण भगवान का किया पंचामृत महाअभिषेक, धराई विशेष पोशाक की आंगी

उदयपुर। उदयपुर जिले के श्री लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर पाणुन्द में औदिच्य समाज की ओर ओर से ठाकुर जी का पंचामृत से किया महा अभिषेक का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया। औदिच्य समाज मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत ने बताया कि ठाकुर जी का सुबह पंचामृत से अभिषेक कर पोशाक धारण कराई गई। उसके बाद ठाकुरजी का चंदन चोला श्रृंगार किया गया तथा ठाकुर जी का फूल बंगला दर्शन किये गए। इस अवसर पर ठाकुरजी का सत्तू, तरबूज, खरबूज, शरबत का भोग लगाया गया। सुबह 7 बजे मंगला आरती की जबकि 8 बजे ठाकुर जी का दूध, दही, शहद, शक्कर, देसी घी और गंगाजल तथा सात प्रकार के फलों के रस से पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद मंदिर ट्रस्टियों की ओर से विशेष पूजा अर्चना की गई।
उन्होंने ठाकुर जी के जीवन का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद संस्थापक हीरालाल गोकलावत, पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत, अध्यक्ष जमनाशंकर धुलावत, पूर्व कोषाध्यक्ष डालचंद बोरीवाला, अयज गोकलावत, कोषाध्यक्ष नाथुलाल धूलावत, महामंत्री तुलसीराम डूंगावत, शोभालाल गोकलावत, मेघराज पतावत, पूनम चंद पतावत, देवीलाल बोरीवाला, परसराम गोन्दावत, हीरालाल पतावत, सेवाराम फरावत, कमलेश पतावत, कौशिक हीरावत, हंसमुख गर्ग, सेवक बंशीदास वैष्णव आदि मौजूद रहे।