जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-03-29 13:37 GMT
जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल संपन्न
  • whatsapp icon

उदयपुर,  । राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को टाउन हॉल स्थित सुखाड़िया रंगमंच में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों में नवचयनित 250 से अधिक कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही कोटा में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, समाजसेवी गजपाल सिंह समेत विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सांसद बोले-राजस्थान दिवस को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की पहल सराहनीय

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने राजस्थान दिवस के साप्ताहिक महोत्सव को भारतीय संस्कृति से जोड़ने हेतु प्रदेश सरकार की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह समय देश में सकारात्मक बदलाव लाने का है। उन्होंने नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों से आह्वान किया कि वे कर्मयोगी बनकर राजकीय सेवाओं में अपना बेहतरीन योगदान दें। उन्होंने प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर के साथ ही परिणाम और नियुक्ति प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सरकार की पहल की भी सराहना की। साथ ही भारतीयता और भारत के मूल्यों का सम्मान करने की अपील की।

सरकारी नौकरी की आस हुई पूरी तो खिलखिलाए चेहरे

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में जबरदस्त खुशी देखने को मिली। इस अवसर खान एवं पेट्रोलियम विभाग (आरएसएमएमएल) 2, महिला अधिकारिता विभाग 14 ,कोष एवं लेखा विभाग 6 , कॉलेज शिक्षा विभाग 7,प्रारंभिक शिक्षा विभाग 6,महिला एवं बाल विकास विभाग 37,पुलिस विभाग 2 ,राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. 2 , राजस्व मण्डल राजस्थान 1,सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग 1 ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 117 ,एन.एच.एम. 47, जन स्वास्थ्य अधिकारिता विभाग 1 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 11 समेत कुल 254 अभ्यर्थियों को अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। साथ ही चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वितों को पोषण किट एवं अन्य लाभ भी वितरित किये गए। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे ईमानदारी व समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की।

Tags:    

Similar News