शिल्पग्राम में लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन 27 को

Update: 2025-03-26 10:36 GMT
शिल्पग्राम में लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन 27 को
  • whatsapp icon

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार 27 मार्च को लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन किया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार 27 मार्च 2025 को सायं 7 बजे लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस नाटक के लेखक सुरेन्द्र वर्मा तथा निर्देशक शिवराज सोनवाल है। सुरेन्द्र वर्मा के लिखे मरणोपरांत नाटक में कुछ ऐसी बातों का एहसास कराया जो हम जीवन में बोल नहीं पाते, कर नहीं पाते हैं। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Tags:    

Similar News