
उदयपुर, । उदयपुर मेडिसिन विभाग आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं एपिकॉन 86 ट्रस्ट उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक मेडिकल संगोष्ठी का आयोजन रविवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभागार भवन में किया गया ।
रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल विपिन माथुर ने मुख्य अतिथि के तौर पर सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वल के साथ संगोष्ठी का प्रारंभ किया। इस मेडिकल संगोष्ठी में उदयपुर एवं उदयपुर संभाग के 150 फिजिशियन शामिल हुए। संगोष्ठी में कोटा के विख्यात डॉक्टर गिरीश माथुर ने "डॉक्टर डी आर शाह मेमोरियल लेक्चर लाइफ स्टाइल मेडिसिन ए रेमेडी फॉर कार्डियोवैस्कुलर डिजीज" एवं "ट्रस्ट बिटवीन पेशेंट एंड डॉक्टर" पर व्याख्यान दिया गया। अहमदाबाद के इंफेक्शियस डिजीज विशेषज्ञ डॉ संकेत मकड़ ने केस बेस्ड डिस्कशन ऑन इंफेक्शियस एवं ग्राम नेगेटिव इन्फेक्शन मैनेजमेंट पर अपने विचार साझा किए। उदयपुर के डॉ कपिल भार्गव कार्डियोलॉजिस्ट ने ईसीजी की वर्कशॉप का आयोजन किया। अंत में समारोह के समापन में एपिकॉन -86 ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ बी एस बम, डॉ एल के भटनागर एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत माहुर ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का समापन आयोजक सचिव डॉ राजेश मीणा के धन्यवाद के साथ हुआ।