विशाल जनजागरूकता रैली के आयोजन के साथ 137 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया

By :  vijay
Update: 2025-03-22 17:30 GMT

उदयपुर, । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत फतहसागर की पाल पर प्रातः 7 बजे प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’’ एवं ‘‘विश्व क्षय रोग दिवस - 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं विशाल जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने की। जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार सिंघल, डॉ. पीयूष सोनी, डॉ. प्रेम निनामा, आशीष गोयल, डॉ. दिलीप, डॉ. नरेन्द्र देवल आदि मंचासीन थे।

प्रारम्भ में डॉ. अशोक आदित्य ने हरी - झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया। रैली में टीबी हारेगा-ंदेश जीतेगा, म्हारे गाँव- टीबी ना पसारे पांव के नारों के साथ विश्व क्षय रोग दिवस-2025 की थीम ‘‘यस वी केन एन्ड टीबी - कमिट, इन्वेस्ट एण्ड डिलीवर’’ पर आमजन को जागरूक किया गया। रैली में मेडिकल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के लगभग 600 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

रैली के प-रु39यचात् आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अशोक आदित्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एवं विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी को खत्म करने और आमजन का उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा विभाग प्रतिबद्ध हैं। उदयपुर जिले ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्थानीय अधिकारियों, जन प्रतिनिनिधियों और आमजन के सामूहिक प्रयासों के फलस्वरूप टीबी उन्मूलन की लड़ाई में महत्वपूर्ण प्रगति की है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान और निक्षय मित्र पहल ने टीबी मरीजों को संबल प्रदान किया है।

डॉ. आदित्य ने बताया कि केन्द्रीय क्षय अनुभाग द्वारा निर्धारित छः मापदण्डों के आधार पर जिला कलक्टर के अनुमोदन पश्चात जिले की 137 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इस क्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार सिंघल को कांस्य पदक प्रदान किया गया।

डॉ आदित्य ने बताया कि स्वयं जिला कलक्टर  नमित मेहता भी टीबी मरीजों की सहायतार्थ निक्षय मित्र बने हैं एवं उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये हैं कि वे अधिक से अधिक कॉरपोरेट सेक्टर, एनजीओ, जनप्रतिनिधियों आदि से संपर्क कर उन्हें निक्षय मित्र बनावें जिससे उन्हें आवश्यक पोषण एवं आजीविका प्राप्त हो सके। उन्होने आमजन से आह्वान किया है कि वे भी टीबी मरीजों की मदद करने हेतु निक्षय मित्र बनें।

जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत श्रेष्ठ कार्य करने वाले 11 अधिकारियों व कर्मचारियों जिनमें डॉ. निधि यादव, डॉ. वसीम अली, देवेन्द्र पाल, महिपाल सिंह, अनूप खण्डेलवाल, भोजराज पंवार, भेरूलाल तेली, पुष्पेंद्र सिंह, कपिल भार्गव, अरूणा दाहिमा एवं अंजनी कुमार (प्लान इंडिया) को सम्मानित किया गया। आज ही के दिन प्लान इण्डिया एनजीओ द्वारा जिले के 2400

टीबी मरीजों हेतु एक माह के लिए राशन किट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है। साथ ही ‘‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’’ अभियान के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में कॉलेज के विद्यार्थियों के मध्य वाद-विवाद, निबन्ध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत प्रथम एवं द्वितीय विजेता को पुरस्कृत किया गया।

Similar News