ऋषभदेव भगवान मंदिर पर वार्षिक ध्वजा परिवर्तन
उदयपुर, । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में मंडी की नाल स्थित ऋषभदेव भगवान मंदिर में मूलनायक भगवान ऋषभदेव के जन्मोत्सव पर वार्षिक ध्वजा परिवर्तन का आयोजन हुआ। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयोजन में पाश्र्व वल्लभ सेवा मण्डल की बहिनों द्वारा सत्तभेदी के पूजा पढ़ाई गई। उसके बाद मूलनायक भगवान ऋषभदेव के मंदिर पर ध्वजा परिवर्तन कराई गई। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिस पर वहां मौजूद श्रावक-श्राविकाएं झुमने पर मजबूर हो उठे। इस अवसर पर सतीश कच्छारा, राजेन्द्र जवेरिया, सुरेन्द्र पामेचा, पारस जैन, अशोक पोरवाल, हेमंत सिंघवी, पवन जैन, नरेन्द्र धुपिया आदि मौजूद है।