दो दोस्तों की गोमती नदी में डूबने से मौत, इकलौते बेटे थे
उदयपुर। सराड़ा थाना क्षेत्र के हिमावतों की भागल के पास गोमती नदी पर नहाने गए दो मासूम दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। शनिवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार गांव के भरत (12) पुत्र मोहनलाल पटेल व भावेश (13) पुत्र कालुलाल पटेल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ विद्यालय की छुट्टी होने के बाद गोमती नदी में नहाने के लिए गए। जहां गहरे पानी में जाने से डूब गए। इस पर अन्य दोस्तों ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी। मौके पर गांव के सैकड़ों लोग गोमती नदी पर पहुंचे।
सूचना पर सराड़ा थाना अधिकारी हेमंत कुमार मय जाप्ता मोके पर पहुंचे। मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला।पुलिस के अनुसार भरत सेमारी के निजी स्कूल में तो भावेश राप्रावि हिमावतों की भागल में अध्ययनरत था। भावेश मूलत: श्यामपुरा का निवासी है, जो हिमावतों की भागल में मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों मृतक बच्चे अपने-अपने घरों में इकलौते थे।