भीलवाड़ा -: दिल्ली से लौट रहे युवक का दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर किया अपहरण, मांगी फिरौती, चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल। दिल्ली से भीलवाड़ा लौट रहे एक युवक का उसी के एक दोस्त ने साथियों के साथ मिकलकर न केवल अपहरण कर लिया, बल्कि जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर फिरौती की मांग भी की। 22 फरवरी की इस घटना को लेकर करेड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
करेड़ा पुलिस के अनुसार, बड़लियास थाने के रेण गांव निवासी सुनीलनाथ 21 पुत्र सोनाथ योगी ने 13 मार्च का ेकरेड़ा थाने पर रिपोर्ट दी कि 22 फरवरी 25 को वह दिल्ली से भीलवाड़ा आ रहा था। इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। अपहरण, उसी के दोस्त खाखरियाखेड़ा, करेड़ा निवासी ईश्वर नाथ पुत्र लादूनाथ योगी व उसके साथियों ने मिलकर किया। ये लोग फिरौती की मांग करते हुये उसे जंगल में ले गये और मारपीट कर रंगदारी वसूल की। इस रिपोर्ट पर करेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले में कार्रवाई के लिए एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन, डीएसपी आसींद ओमप्रकाश के सुपरविजन और करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने अथक प्रयास करते हुये सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुये तफ्तीश कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों में संतोषी माता मंदिर के पास पुर निवासी चेतन शर्मा 21 पुत्र लक्ष्मण शर्मा , खाखरिया खेड़ा निवासी ईश्वर नाथ 32 पुत्र लादूनाथ योगी, करेड़ा निवासी विजय प्रकाश पुत्र जगदीश चन्द्र औझा व रलायता, गोरधपुरा, करेड़ा निवासी सुरेश नाथ 21 पुत्र लच्छु उर्फ लक्ष्मण नाथ योगी शामिल हैं।
कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के साथ एएसआई रेवत सिंह, कांस्टेबल कमलेश, मुकेश, महेश दान व युवराज सिंह शामिल थे।
चारों आरोपितों पर पहले से दर्ज हैं केस
विजय प्रकाश औझा के खिलाफ पूर्व में नौ मामले मांडल, भीमगंज, प्रताप नगर, करेड़ा में 2, प्रताप नगर उदयपुर, गंगरार, माउंट आबू व देवास, मध्यप्रदेश में लूट, अपहरण, अवैध हथियार रखने आदि मामले शामिल हैं। इसी तरह चेतनप्रकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का पुर थाने में, लूट व जानलेवा हमले का करेड़ा में, ईश्वरनाथ के खिलाफ बीएनपी देवास में जबकि सुरेश नाथ के खिलाफ भी देवास में एक मामला दर्ज हैं।