मांडलगढ़ से बड़ी खबर: बल्कर टैंकर में टक्कर के बाद तीन वाहनों में आग लगी,फूलजी की खेड़ी चालक का जिंदा जला ,

Update: 2025-03-21 02:54 GMT

भीलवाड़ा /लाडपुराभीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग स्थित लाडपुरा चौराहे के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बल्कर ने दो बल्कर व दो टैंकर को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में चारों वाहनों में आग लग गई। इनमें से दो वाहन पूरी तरह खाक हो गये, जबकि दो वाहन आधे जल गये। एक बल्कर  का चालक जिंदा जल गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग पर दमकल वाहनों की मदद से काबू पाया गया। सूचना पर मांडलगढ़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस जतिन जैन, बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक एक चालक जिंदा जल गया। दकमलकर्मियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में मदद की।

 वाहनों में लगी भीषण आग दूर तक  दिखा काला गुबार फोटो अंकुर सनाढ्य

 जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात काटूंदा मोड क्षेत्र में महाराणा फैक्ट्री के नजदीक एक एलपीजी गैस टैंकर पलट गया। इसकी सूचना रात 11 बजे मांडलगढ़ पुलिस को मिली। एलजीपी टैंकर से कोई हादसा न हो, इसके लिए मांडलगढ़ व चित्तौडग़ढ़ जिले की बस्सी पुलिस ने कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे से गुजरने वाले वालों को लाडपुरा से भीलवाड़ा और काटूंदा मोड से डायवर्ट करवा दिया। रातभर वाहन डायवर्ट मार्ग से गुजर रहे थे। इस बीच, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक टैंकर कोटा की ओर से आया, जो चित्तौडग़ढ़ डिपो से तेल भरने जा रहा था। इस टैंकर को भी डायवर्ट मार्ग बीगोद भीलवाड़ा की ओर से रवाना किया। यह टैंकर लाडपुरा पुलिया के नीचे से घूमने के लिए रुका, तभी पीछे से एक सीमेंट बल्कर आया, जो टैंकर के पीछे आकर रुक गया। इसके अलावा रुके हुये टैंकर के आगे पहले से एक टैंकर खड़ा था। ये वाहन घूमते इससे पहले ही कोटा की ओर से एक और बल्कर वाहन आया जो तेज गति में था। चालक ने बल्कर को खींच कर ब्रेक लगाये, तभी बल्कर के टायर में आग लग गई। यह बल्कर आगे खड़े बल्कर और टैंकर और टैंकर से जा भिड़ा। भिड़ंत के चलते आगे वाला टैंकर पहले से खड़े टैंकर से जा टकराया। इन चार वाहनों की भिड़ंत के बाद बल्कर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों बल्कर और चारों टैंकर आग की लपटों से घिर गये। जिस बल्कर के टायर में आग लगी, उसका चालक अंदर ही फंस गया। जो बाद में अंदर ही जिंदा जल गया। सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और मौजूद लोगों की मदद से आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग में एक टैंकर व बल्कर पूरे जल गये, जबकि एक अन्य बल्कर व टैंकर आधे जल गये।

 


आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हाईवे पर भी जाम लग गया। सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और यातायात सुचारु करवाया। आग पर काबू पाने के बाद जले चालक का शव मिला।



 

मृतक की पहचान फूलजी की खेड़ी निवासी शंभूलाल 45 पुत्र घीसालाल धाकड के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मांडलगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस भीषण हादसे में जयपुर के भांकरोटा में हुये अग्निकांड के जख्मों को ताजा कर दिया। 

 


Similar News