भीलवाड़ा- बापूनगर में चाकूबाजी, मां-बेटे घायल, युवती सहित अन्य पर आरोप, मची अफरा-तफरी
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बापूनगर इलाके में शीतलाअष्टमी के मौके पर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में मां-बेटे घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रताप नगर थाने के एएसआई चिराग खां कायमखानी के अनुसार, बापूनगर निवासी जयकुमार उर्फजय्यु पुत्र गोपालदास पेसवानी शुक्रवार को भगवती चाय वाले के यहां से चाय पीकर घर की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे श्रषि सिंह व जागृति मिले। ये दोनों पीएनटी चौराहे की ओर चले गये, जो घूमकर पुन: आये। बापूनगर के मार्केट में ऋषि सिंह व जागृति ने जय कुमार को रोका-टोका। जय का आरोप है कि ऋषि सिंह व जागृति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान जय की मां कविता बीच-बचाव करने आ गई। वहीं ऋषि के साथी अभिषेक, प्रियांसु व सूरज सिंह व परिजन भी वहां आ गये। आरोप है कि जय की मां पर भी चाकू से हमला किया, जो उसके हाथ पर लगा। इससे वह भी जख्मी हो गई। मां-बेटे को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने जय के बयान दर्ज किये हैं। आगे कार्रवाई जारी है। उधर, सरेआम चाकूबाजी की घटना से बापूनगर में दहशत के साथ अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। सूचना पर प्रताप नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।