कार में तस्करी कर जौधपुर ले जाया जा रहा डोडा-चूरा पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से 64 किलो डोडा-चूरा जब्त कर जौधपुर के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
जहाजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के आदेश से थाना प्रभारी राजकुमार नायक शनिवार को पुलिस जाब्ते के साथ जहाजपुर-शक्करगढ़ मार्ग स्थित भूतेश्वर महादेव क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान शक्करगढ़ की ओर से आई एक स्वीफ्ट कार को पुलिस ने रोका और चेक किया तो उसमें चार कट्टों में डोडा-चूरा मिला, जिसका वजन 64 किलो 280 ग्राम पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा सहित कार जब्त कर जौधपुर जिले के भोलजी की ढाणी पीथावास, निवासी दीनदयाल विश्नौई 38 पुत्र भेंम्पाराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से डोडा-चूरा खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई इस्लाम, कांस्टेबल कासीराम, मंगल सिंह, राधेश्याम, रामचंद्र, मनराज व महिला कांस्टेबल ममता आदि शामिल थे।