बकरियों को निकालने के प्रयास में बेटी और बचाने गई मां फार्म पोंड में डूबी, दोनों की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-07-12 13:51 GMT
बकरियों को निकालने के प्रयास में बेटी और बचाने गई मां फार्म पोंड में डूबी, दोनों की मौत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। बकरियों को निकालने फार्मपोंड में उतरी बेटी, जबकि उसे बचाने के प्रयास में मां भी डूब गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना, जिले के कालबेलियों का झोंपड़ा गांव की बताई गई है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक छा गया।

शक्करगढ़ थाने के दीवान गुलामनबी ने बताया कि कालबेलियों का झोंपड़ा, मनोहरपुरा निवासी उदा कालबेलिया की पत्नी पार्वती 42 व बेटी मीना 12 शनिवार को बकरियां चराने गांव के नजदीक सरकारी फार्म पोंड के पास गई थी। जहां बकरियां पोंड में चली गई, जिसे मीना निकालने लगी, जो गहराई में जाने से डूब गई। बेटी को डूबता देखकर उसकी मां पार्वती पोंड में उतरी, लेकिन वह बेटी को नहीं बचा पाई और खूद भी डूब गई। इसके चलते दोनों की मौत हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व शक्करगढ़ थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से मां-बेटी के शवों को अथक प्रयास कर फार्मपोंड से निकाला। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए काछोला अस्पताल भिजवा दिये गये, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये। उधर, मां-बेटी की मौत की खबर जब कालबेलियों का झोंपड़ा व आस-पास के गांवों में पहुंची तो शोक छा गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News