रायला में चोरों का आतंक, धार्मिक स्थलों तक पहुँचे बदमाश चोर

By :  vijay
Update: 2025-07-12 13:48 GMT
रायला में चोरों का आतंक, धार्मिक स्थलों तक पहुँचे बदमाश चोर
  • whatsapp icon

रायला (लकी शर्मा)।रायला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर अब धार्मिक स्थलों को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला ईरास चौराहे पर स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर का है, जहां बीती रात अज्ञात चोर मंदिर में लगी पीतल की घंटी को चुरा ले गए।

एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग लगातार पुलिस से गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में असफल साबित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिरों तक को निशाना बनाना दर्शाता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं और सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर।

मंदिर के पुजारी ललित व्यास ने बताया की बीती रात्रि को शयन आरती के बाद जब सुबह सवेरे मंदिर में पहुचे तो मंदिर में घंटी नही लगी थी आस पास के लोगो को जानकारी दी.

*लोगों की मांग*

क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए

पुराने मामलों का जल्द खुलासा हो

*पुलिस की चुप्पी पर सवाल:*

चोरी की घटनाओं पर पुलिस की कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आना और वारदातों के लगातार बढ़ते आंकड़े, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News