मोबाइल कारोबारी के घर ED की जांच पूरी,टीम लौटी,दस्तावेज और आभूषणों की पोटलिया साथ ले जाने की चर्चा!

Update: 2025-03-20 16:16 GMT

भीलवाड़ा( हलचल )परिवर्तन निदेशालय ED की बापू नगर में सुबह से चल रही जांच पड़ताल अब समाप्त हो गई और टीम लौट गई है जांच पड़ताल बैंक में ट्रांजैक्शन के बड़े मामले के साथ ही घर से दस्तावजे ओर आभूषणों की जब्ती की बात भी सामने आई हे।

सूत्रों के अनुसार मोबाइल व्यवसाय का हवाला और दुबई से लिंक को लेकर ने आज सुबह बापू नगर स्थित आवास पर छापा मारा था दिन भर की जांच पड़ताल के दौरान मकान के कुछ हिस्सों में खुदाई की भी जानकारी मिली है गुरुवार रात ED की जांच पड़ताल खत्म हुई और टीम में रवाना हो गई प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो परिवर्तन निदेशालय की टीम अपने साथ आभूषण और दस्तावेजों की कुछ पोटलिया ले गई है लेकिन टीम की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई हवाले का करोड़ों रुपए का लेनदेन होने की जरूर चर्चा है।

Tags:    

Similar News