वन रक्षक भर्ती पेपर लीक: तीन पुलिस कांस्टेबल और एक महिला सहित सात आरोपी गिरफ्तार
वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम ने पिछले दिनों मुख्य आरोपी हरीश सारण को इंदौर से गिरफ्तार करने के उपरांत एक के बाद एक कड़ी खोली है। एसओजी की टीम ने उदयपुर से तीन पुलिस के कांस्टेबल और एक महिला सहित सात आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को बांसवाड़ा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पांच आरोपियों को चार दिन की पीसी रिमांड दी और दो आरोपियों को जेल भेजा है। पीसी रिमांड के दौरान पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है। एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में कांस्टेबल भींयाराम, कांस्टेबल देवाराम और कांस्टेबल कमलेश कुमार के साथ ही उदयपुर निवासी शारदा को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ जारी है.
डबोक थाने और पुलिस लाइन में है पोस्टिंग : उन्होंने बताया भींयाराम बाड़मेर के अरटवाव का निवासी है और उदयपुर के डबोक थाने में तैनात है. देवाराम जालौर के करड़ा का निवासी है और उदयपुर पुलिस लाइन में तैनात है. जबकि कमलेश जालौर के मीरपुर का रहने वाला है और उदयपुर पुलिस लाइन में तैनात है. बता दें कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर बांसवाड़ा के राजतलाब थाने में इस साल मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच के दौरान सामने आया कि उदयपुर पुलिस लाइन के पास स्थित पेपर लीक गिरोह के बदमाश सांवलराम के किराए के घर पर अभ्यर्थियों को इकठ्ठा कर उन्हें वनरक्षक भर्ती परीक्षा का लीक पेपर पढ़वाया गया था.