भीलवाड़ा . जिले में शुक्रवार को शीतला सप्तमी पर्व आज भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाया । सुबह से ही रंग और गुलाल से शहर की सड़कें पट गई भरी हैं। जगह-जगह बच्चे, बूढ़े और युवाओं की टोलियां एक-दूसरे को रंगने में कोइ कस्र नहीं छोड़ी जोगिरा सरा-रा-रा की धुन पर दिन भर युवक थिरकते रहें। शहर में रंग की अपेक्षा ज्यादातर अबीर गुलाल की होली खेली गई, तथा एक दूसरे को होली की बधाईयां दी। सुबह होते ही बच्चे अपनी टोली के साथ बाल्टी में रंग घोलकर एक दूसरे के ऊपर पिचकारी के सहारे रंग डालते नजर आए, वहीं आने-जाने वाले लोग भी इससे बचते नजर आये। क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे आने-जाने वाले बाइक सवारों, साईकल सवार व पैदल वालों पर रंग डालकर होली के उमंग का मजा ले रहे थे।
सुचना केंद्र , सांगानेरी गेट , सब्जी मण्डी, भण्डारी, जवाहर नगर पटेल नगर सहित नगर के अन्य मुख्य मार्गों पर युवाओं की टोली होली के लोकगीत पर थिरकतें नजर आये। होली को लेकर सबसे अधिक उत्साहित बच्चे रहें। एक दूसरे को रंग अबीर लगाने में कोई पीछे नहीं रहा। दिन चढ़ने के साथ ही फिजा रंग गुलाल से रंगीन होती गई। होली के पर्व के आगमन से ही लोगों में रंग बिरंगी होली पर्व के प्रति उत्साह और भी बढ़ जाता है।, महिलाएं, बच्चे बड़े-बूढ़े सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर अपने गिले-शिकवे दूर किये। सुबह लोग रंगों की होली खेलते हुए एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होली के इस खुमारी में रमे पियक्कड़ भी पीछे नही रहे, वे भी नशे में मदमस्त हो अपनी धुन में रमे रहे।
शहर के प्रमुख चौराहों, गार्डन और सोसाइटी में डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे हैं तो कहीं पानी के ड्रम और टैंकर से एक दूसरे पर रंगीन पानी की बौछार की । सुबह से रंग गुलाल की धूम मची है। लोग एक-दूसरे को लाल काले और नीले पक्के रंग से रंग रहे हैं ।सुबह-सुबह महिलाओं के शीतला माता के पूजन के बाद रंगो का उत्सव शुरू हुआ ।कुछ युवा अलग-अलग डिजाइनों के मास्क तो कुछ अपने सिर पर रंग-बिरंगे बालों की टोपी लगाए नजर आए। कई लोगों के कलरफुल रंग लगाने का अंदाज भी सबको काफी भाया। दोपहर बाद तक रंग लगाने का सिलसिला जारी रहता है ।
श्री चारभुजानाथ कोटड़ी,होली महोत्सव ,शीतला सप्तमी
कपड़ा फाड़ होली का एक नजारा
रंगों में रम