छठी क्लास की कुंवारी छात्रा ने दिया शिशु को, फुलिया पुलिस ने किया मामला दर्ज ,कराई की डीएनए जांच

Update: 2025-04-02 15:54 GMT
छठी क्लास की कुंवारी छात्रा ने दिया शिशु को, फुलिया पुलिस ने किया मामला दर्ज ,कराई की डीएनए जांच
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा( हलचल)। जिले के फूलिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम की 15 वर्षीय कुंवारी स्कूली छात्रा ने एक शिशु को जन्म दिया है इसे लेकर गांव में कई तरह की चर्चा है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर DNA टेस्ट कराने की बात कही हे।

फुलिया थाना प्रभारी माया बैरवा ने बताया कि एक स्कूली नाबालिक छात्रा ने विजयनगर अस्पताल में शिशु को जन्म दिया है। परिजन बालिका की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर गए थे जहां उन्हें जांच में बालिका के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई और कुछ देर बाद छठी क्लास की छात्रा ने बालक को जन्म दिया ।

विजयनगर अस्पताल से कुंवारी नाबालिक छात्रा द्वारा बच्चे को जन्म देने की सूचना फुलिया थाना पुलिस को दी गई इस पर थाना प्रभारी माया बेरवा विजयनगर पहुंची जहां से जच्चा बच्चा को भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि नाबालिक छात्रा के साथ किसने यह कुकृत्य किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित छात्रा का डीएनए टेस्ट कराने की बात कही है।

Similar News