ट्रैफिक चौकी के बाहर हादसा: बाइक ने फ्रूट ठेले को मारी टक्कर, फ्रूट विक्रेता की मौत

Update: 2025-06-30 08:02 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ मार्ग स्थित यातायात शाखा के बाहर बीती रात फ्रूट ठेले को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में फ्रूट विक्रेता की मौत हो गई। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

प्रताप नगर थाने के दीवान जानकीलाल ने बताया कि गांधीनगर निवासी विजय कुमार 49 पुत्र माजी शाह फ्रूट का ठेला लगाता है। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह ठेला लेकर घर जा रहा था। इस दौरान ट्रैफिक चौकी के सामने एक बाइक चालक ने लापतरवाही से बाइक चलाते हुये फ्रूट विक्रेता विजय को चपेट में लेते हुये ठेले को टक्कर मार दी। हादसे में विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार को विजय की मौत हो गई। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 

Similar News