एक्शन,: पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक तलब; आधी रात थमाया पर्सोना नॉन ग्राटा नोट

Update: 2025-04-24 03:29 GMT
पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक तलब; आधी रात थमाया पर्सोना नॉन ग्राटा नोट
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वार्राइच को तलब कर उन्हें एक औपचारिक 'पर्सोना नॉन ग्राटा' नोट सौंपा।

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक हुई, जो करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। इस बैठक में आतंकवादी हमले को गंभीरता से लेते हुए कई अहम निर्णय लिए गए।सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

CCS ने संपूर्ण सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया। मिस्री ने कहा, “सरकार ने संकल्प लिया है कि इस हमले के दोषियों को सज़ा दिलाई जाएगी और उनके सरपरस्तों को भी जवाबदेह ठहराया जाएगा।”

Tags:    

Similar News