मेजा बाँध 22.27 फिट पार: तेज बारिश के बाद अब नदी नाले उफान पर, मातृकुंडिया बांध लबालब

Update: 2024-09-08 13:41 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में जहां घने काले बादल छाए हुए है, लेकिन बरसे नहीं है, जिले के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर है और रास्ते अवरूद्ध होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुलाबपुरा में खारी और काछोला नदी के उफान पर होने से वहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। उधर मातृकुडियां बांध भी लबालब हो गया और अब बांध से पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। जिससे बनास में भी पानी की आवक बढेगी। जलदाय विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रविवार शाम तक मेजा बाँध का जस्तर  22.27 फिट पारमेजा बाँध का जस्तर 22.27 फिट पार हो गया था, बांध में अभी भी पानी की आवक जारी है।

जिले में तेज बारिश के चलते जेतपुरा बांध ओवरफ्लों हो गया है। जिसके चलते निचले क्षेत्रों में बहने वाली नदी में पानी की आवक बढ गई है और पेटा क्षेत्र में आने वाले गांवों के लोगों को सर्तक किया गया है। उधर काछोला क्षेत्र में बनास नदी की पुलिया पर अधिक मात्रा में पानी आने से यातायात रोक दिया गया है। पनोतियां क्षेत्र में कोठारी नदी की पुलिया पर अधिक मात्रा में पानी आने से रास्ता अवरूद्ध रहा व पुलिया के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। गुलाबपुरा और आसींद क्षेत्र में खारी नदी उफान पर है, जिससे आसींद की पुरानी पुलिया पर यातायात बंद कर दिया गया है। वहीं गुलाबपुरा-बिजयनगर मार्ग भी अवरूद्ध है। भीलवाड़ा में भी सुबह से बादल छाए हुए है, शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं शहर की लाइफलाइन रहे मेजा बांध में भी पानी की आवक जारी है।

Similar News