बनेड़ा में बेखौफ बदमाश-: दिनदहाड़े सूने घर के ताले तोडक़र नकदी व सोना-चांदी के जेवर उड़े, दहशत में ग्रामीण

By :  prem kumar
Update: 2025-07-10 09:46 GMT
दिनदहाड़े सूने घर के ताले तोडक़र नकदी व सोना-चांदी के जेवर उड़े, दहशत में ग्रामीण
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बनेड़ा थाना इलाके में चोरों की चहल-कदमी थम नहीं रही है। चोर, बेखौफ हैं और आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा वारदात झांतल गांव में हुई, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक सूने मकान के ताले चटकाकर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है।

बनेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झांतल निवासी मुकेश पुत्र बद्रीलाल शर्मा के घर यह वारदात हुई। मुकेश ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि सुबह करीब आठ बजे उसकी पत्नी व बेटी कृषि कार्य के लिए खेत पर, जबकि बेटा दुकान चला गया।

इसके बाद घर सूना था। मुकेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पड़ौसी श्यामलाल शर्मा के मकान से होकर अज्ञात बदमाश परिवादी के मकान पर पहुंचे। इन बदमाशों ने मकान के ताले तोड़ दिये। अंदर मकान में घुसे बदमाशों ने घर की तलाशी ली तो वहां रखे 70 हजार रुपये नकद, गुल्लक में रखे 18 हजार रुपये, आठ तोला सोने के जेवर अंगुठी, रखड़ी, झुमरियां आदि गहनों के साथ ही एक किलो चांदी के जेवरात उनके हाथ लग गये। इनके साथ ही नई साडिय़ां आदि सामान भी चोरों ने चुरा लिये और फरार हो गये। शाम 5-6 बजे खेत से घर लौटी परिवादी मुकेश की पत्नी को वारदात का पता चला । इसके बाद दिनदहाड़े चोरी की खबर गांव में फैल गई। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। इस वारदात से गांव के बाशिंदे दहशत में हैं।  

Similar News