पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर भीलवाड़ा में गुस्सा-: अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाई, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाये नारे

By :  prem kumar
Update: 2025-04-23 09:49 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले के बाद पूरे देश के साथ ही भीलवाड़ा में गुस्से का माहौल है। इसी गुस्से को लेकर आज जिला अभिभाषक संस्था ने बुधवार को कोर्ट से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को जैसे नारे लगाये। इस संबंध में प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया।

जिला अभिभाषक संस्था अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ता जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर से रैली के रूप में निकले। कलेक्ट्रेट चौराहे पर अधिवक्ताओं ने मानव श्रंखला बनाकर पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की हत्या करने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को, जैसे नारे लगाये। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें पहलगाम हमले में कठोरतम कार्यवाही करने और नरसंहार में मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

देशभर में चलाया जाये धरपकड़ अभियान

संस्था की ओर से प्रधानमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में बताया गया है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में बैसरन घाटी में एक दुर्भाग्यपूर्ण, संवेदनाहीन क्रूरतम आतंकी घटना घटित हुई । रिपोर्ट के अनुसार धर्म पूछकर (हिन्दू होने के कारण) लगभग 26 पर्यटको का नरसंहार कर दिया गया। पूरे देश में धर्म के आधार पर इस तरह के हमलो को अंजाम दिया जा रहा है और गैर मुस्लिमो के खिलाफ भारी षड्यंत्र व हमले हो रहे है। जिन्हें सुनने व जिनके बारे में जानने से ही व्यक्ति भयभीत हो जाता है। देश आधुनिक यंत्र-तंत्र, अस्त्र-सशत्र से पुष्ट होने के बावजूद देश के भोले-भाले निर्दोष लोगों का क्रूरतम नरसंहार जारी है। संस्था इसकी कड़ी निंदा व भर्तसना करती है। साथ ही मांग करती है कि नरसंहार करने वाले, नरसंहार में सहयोग करने वाले, आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले बराबरी के अपराधी है जिनके साथ किसी भी प्रकार की मानवीय संवेदना न दिखलाते हुए कड़ी कार्यवाही की जाये। सुरक्षाबलो को आन द स्पॉट इन आतंकियों को यमपुरी पहुंचाने के आदेश दिए जाये। देश भर में ऐसे अपराध में संलिप्त लोगों की घर-पकड़ के लिए घर-घर तक सर्च आपरेशन व तलाशी अभियान चलाया जाए। ताकि देश में आमजन संविधान व सुरक्षा एजेंसियो से आश्वस्त हो यात्रायें कर सके इन यात्राओं के दौरान इस तरह का नरसंहार देशभर के जनमानस व संविधान पर वज्रपात जैसा है। जिला अभिभाषक संस्था कठोरतम कार्यवाही की मांग के साथ सरकार से इस नरसंहार में मृतको के परिवारजन को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग करती है।

Tags:    

Similar News