बारिश शुरु होते ही रेंगने लगी मौत, मां-बेटी सहित चार को सांप ने डसा, बेटी की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-06-21 09:37 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। बारिश व उमस से बिल में छिपे सांप बाहर निकल रहे हैं। इसके चलते जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढने लगी है। सांपों ने मां-बेटी सहित चार लोगों को डस लिया, जिससे मासूम बालिका की मौत हो गई, जबकि उसकी मां सहित तीन लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

गंगापुर थाने के दीवान कैलाश ने बताया कि गंगापुर के रैगर मोहल्ला निवासी पन्नालाल रैगर की पत्नी रतनी व चार साल की बेटी वंदना शुक्रवार शाम को खेत पर घास लेने गई थी। जहां रतनी व वंदना को सांप ने डस लिया। इस घटना के बाद मां-बेटी घर आ गई। इसकी जानकारी रतनी ने परिजनों को दी। इसके बाद मां-बेटी को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान वंदना ने दम तोड़ दिया। रतनी का उपचार किया जा रहा है।

इसी तरह खैराबाद निवासी रामेश्वर लाल 45 पुत्र मांगीलाल नायक व सरेड़ी निवासी पवन 26 पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर को अपने घरों के बाहर टहलते समय सांपों ने डस लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। इनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि बारिश के मौसम में सांपों के लिए खतरा बढ़ जाता है। बारिश के कारण उनके बिलों में पानी भर जाता है, जिससे वे सुरक्षित स्थान की तलाश में बाहर निकलते हैं और इस दौरान मनुष्यों के संपर्क में आने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे सांप के काटने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं।

Similar News