अमरगढ़ में अतिक्रमण की कोशिश,: विरोध करने पर मां-बेटे और बहू से मारपीट, कार में तोड़फोड़, दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Update: 2025-11-15 13:49 GMT

 भीलवाड़ा। अमरगढ़ गांव में उस आबादी भूमि पर शनिवार को फिर से अतिक्रमण का प्रयास किया गया, जहां से प्रशासन ने 13नवंबर को ही कब्जा हटाया था। अतिक्रमण का विरोध करने पर एक परिवार के तीन सदस्यों से फावड़ी और पत्थरों से मारपीट की गई और उनकी ईको कार के शीशे तोड़ दिए गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया।

अतिक्रमण हटाई गई भूमि पर वापस कब्जे की कोशिश

बागौर थाने के एएसआई गणपत सिंह ने बताया कि अमरगढ़ की आबादी भूमि से 13 नवंबर को एसडीएम और नायक तहसीलदार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया था। यह भूमि सांवर कीर की निजी जमीन से सटी हुई है। शनिवार को करीब तीन दर्जन लोग, जिनमें रामेश्वर जाट, गोपाल, लेहरु और रतन जाट सहित कुछ महिलाएं शामिल थीं, दोबारा पहुंचे और हटाए गए क्षेत्र में फिर से अतिक्रमण की कोशिश करने लगे।

विरोध पर परिवार पर हमला, कार में तोड़फोड़

सांवर कीर ने इन लोगों को अतिक्रमण रोकने के लिए समझाया, जिस पर विवाद बढ़ गया। आरोपितों ने सांवर कीर, उसकी पत्नी बसंती और मां भैरी देवी पर फावड़ी व पत्थरों से हमला कर दिया। इसके अलावा उनकी ईको कार पर भी पत्थर फेंककर नुकसान पहुंचाया।

पुलिस का हस्तक्षेप, दो गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही बागौर थाने से पुलिस जाब्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने देबीलाल और सूरजमल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

Similar News