चौहली पुलिया पर बनास में बहा शंकर दूसरे दिन भी नहीं मिला, रेस्क्यू टीम कर रही है तलाश
भीलवाड़ा बीएचएन । काछोला थाना इलाके में चौहली पुलिया को पार करते समय बुधवार को पानी के तेज बहाव में बहे अधेड़ शंकरलाल भील का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम और पुलिसकर्मी अधेड़ की तलाश कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, खाखुंदा निवासी शंकर लाल 55 पुत्र प्रताप भील चौहली पुलिया के नजदीक माइंस पर मजदूरी करता था। वह, बुधवार शाम करीब 5 बजे माइंस से अपने घर जा रहा था। इस दौरान शंकर लाल तेज बारिश के चलते उफान पर आई बनास नदी की चौहली पुलिया पार करने लगा। पुलिया पर पानी का तेज बहाव था। कुछ दूर जाने के बाद शंकर असंतुलित होकर गिर पड़ा और पानी के तेज बहाव में नदी में बह गया। शंकर ने डेढ़ सौ से दो सौ मीटर दूर तक बहने के बाद नदी में स्थित एक अंग्रेजी बंबुल को पकड़ लिया और करीब एक घंटे तक संघर्ष करता रहा, लेकिन बंबुल टूट जाने से शंकर बह गया। शाम करीब पांच बजे हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस ने शंकर की तलाश शुरु की। रात नौ बजे तक सफलता नहीं मिली। इसके चलते तलाश बंद कर दी गई। दूसरे दिन गुरुवार सुबह सात बजे से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने फिर से तलाश शुरु की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शंकर का कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिया व नदी की छोर पर ग्रामीण जुटे हैं।