भीलवाड़ा:-नाबालिग लडक़ी को ग्वालियर में बेचा, करवा रहे है देह व्यापार, भाई का आरोप, छह लोगों के खिलाफ एसपी को दी शिकायत

Update: 2025-10-03 12:04 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के पण्डेर थाना क्षेत्र का एक युवक अपनी नाबालिग बहन को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है। युवक ने पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना-पत्र सौंपकर गांव की ही महिला कंचन और उसके साथियों पर नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने, उसे देह व्यापार में धकेलने और ग्वालियर में बेचने का गंभीर आरोप लगाया है।

नाबालिग को पालन-पोषण और पढ़ाई-लिखाई के बहाने  ले गई थी कंचन

परिवादी युवक ने बताया कि उसकी बहन को कई वर्ष पहले गांव की कंचन पत्नी रामप्रसाद कंजर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई। उस समय परिवादी के पिता शराब के आदी थे, जिन्हें झांसा देकर वह, लडक़ी को ले गई और झूठा आश्वासन दिया कि वह उसका पालन-पोषण और पढ़ाई-लिखाई करवाएगी।

देह व्यापार में धकेलने और ग्वालियर में बेचने का आरोप

शिकायत के अनुसार, कंचन ने परिवादी की बहन को नाबालिग अवस्था में खरीदने के बाद देह व्यापार में धकेल दिया । नाबालिग को बाद में ग्वालियर निवासी लोकेन्द्र कंजर व उसकी पत्नी इन्द्रा को बेच दिया। दोनों ने मिलकर लगातार उसका शोषण कर देह व्यापार करवाते रहे। परिवार वालों को न तो लडक़ी से मिलने दिया गया और न ही उसकी कोई जानकारी साझा की गई।

अब तक कार्रवाई नहीं, युवक ने जताई आशंका

परिवादी ने आरोप लगाया कि इस मामले में उसने 7 अगस्त को थाना पण्डेर, 2 सितंबर को उप अधीक्षक जहाजपुर और 4 सितंबर को पुलिस अधीक्षक को भी रिपोर्ट दी, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई। उसने यह भी आशंका जताई है कि उसकी बहन जीवित भी है या नहीं, इसका कोई पता नहीं चल रहा।

एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग

राजेश ने एसपी से मांग की है कि कंचन, देवदास, लोकेन्द्र, इन्द्रा, पान सिंह उर्फ पप्पु और अन्य साथियों के खिलाफ मानव तस्करी, नाबालिग के शोषण और देह व्यापार जैसे संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए और उसकी बहन को बरामद किया जाए।

Similar News