पहलगाम हमले के बाद प्रशासन का बड़ा एक्शन, त्राल में दो आतंकियों के घर चला बुलडोजर; अटैक में सामने आया था नाम
By : भारत हलचल
Update: 2025-04-25 03:49 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद प्रशासन एक्शन में है। इस हमले में दो आतंकवादियों के नाम आए थे। इनमें मोंघाा त्राल का आशिफ शेख और गुरी अनंतनाग का आदिल थोकर शामिल था। 24-25 की रात इनके घर पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई हुई है और प्रशासन ने इनके मकान ध्वस्त कर दिए हैं।
दरअसल, दक्षिण कश्मीर के मंगनहामा त्राल में सुरक्षाबलों का एक दल आतंकी आसिफ शेख के घर तलाशी लेने गया था। तलाशी के दौरान जवानों ने वहां एक आईडी और कुछ अन्य विस्फोटक को देखा वह उस समय बाहर निकले ताकि बम निरोधक दस्ते की मदद से उक्त विस्फोटक को अपने कब्जे में ले सकें जैसे ही वह बाहर निकलने लगे धमाका हो गया। आसिफ शेख गत दिनों बैसरन पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल आतंकियों में एक है।