सीजफायर के चार घंटे में ही पलटा पाकिस्‍तान ,: पाकिस्तान की तरफ से समझौते का घोर उल्लंघन हो रहा, सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश कई जगहों पर ब्लैकआउट; धमाकों की आवाजें सुनी गईं

Update: 2025-05-10 15:52 GMT
पाकिस्तान की तरफ से समझौते का घोर उल्लंघन हो रहा, सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश   कई जगहों पर ब्लैकआउट; धमाकों की आवाजें सुनी गईं
  • whatsapp icon

 सीजफायर की घोषणा के बावजूद पाकिस्‍तान ने महज 4 घंटों के भीतर इसके नियम व शर्तों का खुलेआम उल्‍लंघन करते हुए फिर से गोलाबारी और फायरिंग शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पाक‍िस्‍तानी सेना मोर्टार व अन्‍य हथ‍ियारों से गोलाबारी कर रही है। केरी बट़टल के अलावा कुछ स्‍थानों पर भी फायरिंग की सूचना है। श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनी गई है, इसके बाद वहां ब्‍लैक आउट कर दिया गया है। पंजाब के उधमपुर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, मुक्तसर में ब्लैकआउट कर दिया गया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। लाल धारियाँ दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है। इससे पूर्व शनिवार सुबह पाकिस्‍तानी सेना ने भारतीय सैनिक और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था। शहरी आबादी में पाकिस्‍तान के ड्रोन और गोले गिरे थे। इसमें राजौरी के एडीसी की मौत भी हुई थी। सैनिक समेत पांच लोग शहीद हुए थे। 30 से अध‍िक घायल हुए 

 भारत पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष का आज चौथा दिन है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात गहराते ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान से गुजरात तक के 26 इलाकों में फिर ड्रोन से हमला बोला। इसे भारतीय सैन्य बलों ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान बैकफुट पर आया। भारत ने शाम पांच बजे से संघर्षविराम का एलान किया। रात नौ बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर फायरिंग हुई। श्रीनगर में धमाके सुने गए और उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए।

Live Updates
2025-05-10 18:27 GMT

अमृतसर एयरपोर्ट पर ड्रोन मूवमेंट की सूचना

सीजफायर एलान के बाद भी पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है। जालंधर, बठिंडा और अमृतसर समेत कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है। अमृतसर एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन मूवमेंट होने की सूचना है। सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है। फाजिल्का में भी ब्लैकआउट किया गया है। पटियाला में भी ब्लैकआउट किया गया है। फिरोजपुर में इमरजेंसी सायरन बजने लगा है।

तरनतारन में हवा में ड्रोन को मार गिराया

तरनतारन जिले के गांव खालड़ा और भगवानपुरा में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन द्वारा हमले लिए गए। जिनको भारतीय सेना ने हवा में ही विफल बना दिया। यह दोनों हमले 09:50 से लेकर 09:02 बजे तक हुए बताए जाते हैं।

लुधियाना में वॉलिंटियरली ब्लैकआउट

लुधियाना प्रशासन की तरफ से वॉलिंटियरली ब्लैकआउट की अपील की है। डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि हालात बेहतर है मगर लोगों की इच्छा है कि ब्लैकआउट करना चाहिए। ब्लैक आउट होने के बाद जोड़ा फाटक के पास पड़ते कृष्ण नगर जज नगर में बाजारों को बंद करवा रही है पुलिस। 

2025-05-10 18:17 GMT

  पाकिस्तानी राष्ट्रपति बोले- हमारी सेना ने भारतीय हमले का करारा जवाब दिया

2025-05-10 18:12 GMT

पाकिस्तानी PM शहबाज का संबोधन थोड़ी देर में

2025-05-10 17:52 GMT

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सीजफायर के उल्लंघन के दौरान आतंकी हमले की खबर गलत निकली है। पहले समाचार एजेंसी पर इस तरह की जानकारी दी गई थी कि हमला हुआ है। हालांकि कुछ संदिग्ध गतिविधि की बात सामने आ रही है। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया है

2025-05-10 17:38 GMT

ट्रंप के बयान के बाद खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में आया चीन, वांग यी ने डार से की बात

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम का एलान किया। इसके बाद चीन पाकिस्तान के समर्थन में उतर आया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ टेलीफोन पर बात की। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा।

 पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक बातचीत के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी को उभरते क्षेत्रीय हालात से अवगत कराया। वांग यी ने पाकिस्तान के संयम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जिम्मेदाराना रुख की सराहना की। विदेश कार्यालय ने कहा कि उन्होंने पुष्टि की कि चीन, पाकिस्तान के रणनीतिक सहयोगी साझेदार और दृढ़ मित्र के रूप में, उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।

2025-05-10 17:34 GMT

पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ' पिछले कुछ घंटे से सीजफायर समझौते का पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और अतिक्रमण से निपट रही है। ये अतिक्रमण बेहद निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है।'उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना ने इस स्थिति कड़ी नजर रखी हुई है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।’

दोनों देशों के बीच सीजफायर 5 बजे हुआ था। इसके तीन घंटे बाद करीब 8 बजे पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात में शैलिंग और ड्रोन अटैक किया।

इससे पहले शनिवार शाम को रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें आर्मी से कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह और नेवी के कमोडोर रघु आर नायर मौजूद थे।

रक्षा मंत्रालय की 9 मिनट की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान की तरफ से गलत सूचनाएं फैलाने की जानकारी दी। वहीं कमोडोर नायर ने कहा कि भारत की सेनाएं पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं। अगर फिर हमला हुआ, तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

2025-05-10 17:24 GMT

आरएसपुरा में गोलीबारी बंद

आरएसपुरा में गोलीबारी बंद हो गई है। अखनूर में गोलीबारी जारी है। श्रीनगर और गांदरबल में ड्रोन दिखाई दिए हैं। नगरोटा में भी ड्रोन से जो हमले किए जा रहे हैं। काफी ऊंचाई से किए जा रहे हैं।

2025-05-10 17:23 GMT

LoC के पास नहीं हुई फायरिंग, CM उमर ने एक्स पर किया पोस्ट

2025-05-10 17:18 GMT

जम्मू के पास नगरोटा में एक सैन्य इकाई पर आतंकवादी हमला।

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मिलिट्री यूनिट पर आतंकवादी हमला हुआ है। जम्मू के पास मौजूद इस आर्मी बेस में 166 फील्ड रेजिमेंट यूनिट का बेस है। यहां कितने आतंकियों ने हमला किया और कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।

2025-05-10 17:17 GMT

22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 4 जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान पाकिस्तानी हमलों में घायल भी हुए हैं। वहीं, 17 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Tags:    

Similar News